Moradabad। उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के सदर कोतवाली इलाके में ज्वैलर्स अलंकार अग्रवाल के नौकर अजय कुमार के हत्याकांड का मुरादाबाद पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर दिया। इस हत्याकांड में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके पास से 85 लाख रुपये की नकदी बरामद की है।
अजय हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसएसपी हेमराज मीना ने बताया कि इन तीनों अभियुक्तों ने सर्राफा व्यापारी के नौकर अजय कुमार को गोली मारी थी और उसके शव को उत्तराखंड के जंगल में फेंक आए थे। फिलहाल नौकर की हत्या के बाद उसका शव जंगल में बुरी तरह से जला हुआ पुलिस को मिला था।