मौलाना अकरम के हत्यारों को जल्द गिरफ्तार करे पुलिस

मुरादाबाद। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के आदेश अनुसार जिलाध्यक्ष मुरादाबाद मोहिद फरगानी एडवोकेट के नेतृत्व में Aimim- All India Majlis-E-Ittehadul Muslimeen पार्टी का डेलिगेशन ने भैंसिया गांव पहुंचकर मौलाना के परिजनों को सांत्वना दी।

डेलीगेशन में पार्टी के कुंदरकी विधान सभा प्रभारी व चेयरमैन पति नगर पालिका संभल चौ. मुशीर खां, पूर्व MLA प्रतियाशी महानगर अध्यक्ष वकी रशीद एडवोकेट, प्रदेश सचिव ज़की राईनी, प्रदेश महासचिव यूथ एहतेशाम मंसूरी, फहीम बेग, संभल जिलाध्यक्ष असद अब्दुल्ला, रामपुर जिलाध्यक्ष फरीदुज़फर रहमानी के साथ ग्राम भेंसिया विधानसभा कुंदरकी पहुंच कर मृतक इमाम मौलाना अकरम के परिजनों से मिलकर परिवार को सांत्वना दी।

एआईएमआईएम के डेलीगेशन ने शासन-प्रशासन से मांग की कि मौलाना के परिजनों को 50 लाख का मुआवजा और उनकी पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और हत्यारों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। अगर मौलाना अकरम को इंसाफ नही मिला तो एआईएमआईएम व्यापक स्तर पर आंदोलन के लिए बाध्य होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *