अजर अली, मुरादाबाद। थाना नागफनी इलाके के हाजी नेक की मस्जिद के पास उस समय हड़कंप मच गया जब दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई।
दरअसल नागफनी इलाके के रहने वाले पीड़ित सरफराज का आरोप है कि मोहल्ले के रहने वाले कुछ लोगो ने लाठी-डंडों के साथ आकर उन पर हमला बोल दिया जिसमे हमारे परिवार वाले घायल हो गए।
इतना ही नहीं हमलावरों ने घर के पास खड़ा चार पहिया वाहन भी तोड़ डाला, जिसका वीडियो भी सामने आया है फिलहाल इस पूरे मामले में पीड़ित पक्ष ने नागफनी थाने में शिकायती पत्र देकर मारपीट करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।