अमरोहा लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के कंवर सिंह तंवर ने कांग्रेस उम्मीदवार कुंवर दानिश अली को पांच हजार से अधिक मतों से हरा दिया। दानिश अली मौजूद सांसद हैं और 2019 में वह बसपा के टिकट पर चुनाव जीते थे। लेकिन, इस बार बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते पार्टी से निकाल दिया था। जिसके बाद दानिश अली को कांग्रेस ने अपना उम्मीदवार बनाया था।
बता दें कि अमरोहा लोकसभा सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल को वोट डाले गए थे। मुख्य मुकाबला इंडी गठबंधन प्रत्याशी कुंवर दानिश अली और भाजपा के कंवर सिंह तंवर के बीच ही माना जा रहा था। कुंवर दानिश अली इसलिए भी अपनी जीत के प्रति आश्वस्त थे एक तो वह मौजूदा सांसद हैं और दूसरे इंडी गठबंधन ने उन्हें साझा उम्मीदवार बनाया था। लेकिन बसपा के डॉ.मुजाहिद चौधरी ने उनका खेल बिगाड़ दिया।
वैसे तो दानिश अली ने सुबह से कंवर सिंह तंवर पर बढ़त बनाए रखी थी। लेकिन, अंत के चक्रों की मतगणना में वह पिछड़ गए। भाजपा के कंवर सिंह तंवर ने दानिश अली को पांच हजार से अधिक मतों से शिकस्त देकर दूसरी बार अमरोहा का सांसद बनने का गौरव प्राप्त किया। हालांकि अभी उनकी जीत की अभी अधिकारिक घोषणा होना बाकी है।