एसडीएम सदर ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी कर आख्या तलब की
जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने सभी विभागीय अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दे रखे हैं कि अवैध कॉलोनियों में कोई सुविधा न दी जाए। लेकिन, लगता है नगर पालिका अमरोहा को जिलाधिकारी के आदेशों की भी कोई परवाह नहीं है। लेआउट निरस्त होने के बाद भी नगर पालिका ने नगर की एक अवैध कॉलोनी में रातोंरात सड़क का निर्माण करा दिया। मामला खुलने के बाद विनियमित प्राधिकारी एसडीएम सदर ने इस मामले में नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को नोटिस जारी कर आख्या तलब की है।
बता दें कि जोया रोड पर एक कॉलोनी में करीब नौ साल पहले कॉलोनी का लेआउट पास कराया गया था। लेकिन, विवाद की स्थिति एवं कॉलोनी में सुविधाएं न देने पर कॉलोनी का मानचित्र तत्कालीन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रतिभा सिंह द्वारा निरस्त कर दिया गया था तथा दोबारा नियमानुसार मानचित्र स्वीकृत कराकर कॉलोनी में प्लॉटों की बिक्री करने के निर्देश दिए थे। लेकिन, नगर पालिका ने लेआउट निरस्त होने के बाद भी इस अवैध कॉलोनी में सड़क बना दी।
विनियमित क्षेत्र के जेई की रोक के बावजूद बना दी सड़क
सड़क निर्माण के दौरान शिकायत के बाद विनियमित क्षेत्र के जेई सड़क के निर्माण को रुकवाने पहुंचे थे, लेकिन उस समय काम रोकने के बाद रातोंरात सड़क बना दी गई। जिस पर विनियमित क्षेत्र के जेई ने मामले में अपनी रिपोर्ट विनियमित प्राधिकारी एसडीएम सदर को सौंपी थी। जिसके बाद एसडीएम सदर सुधीर कुमार सिंह ने नगर पालिका के ईओ से मामले में आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। एसडीएम सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मामले में अधिशासी अधिकारी से आख्या तलब की गई है।
रिंग रोड की वजह से भी नहीं हो सकता निर्माण
जोया रोड पर बसाई जा रही इस कॉलोनी के एक गाटा संख्या पर आंशिक रूप से महायोजना के तहत 45 मीटर रिंग रोड भी प्रस्तावित है। जिसके चलते वहां कोई निर्माण आदि का काम नहीं किया जा सकता है। विनियमित क्षेत्र प्राधिकारी का कहना है कि वहां कॉलोनी बसाए जाने से महायोजना का स्वरूप बनाए रखने में असुविधा होगी। पालिका के अधिशासी अधिकारी से आख्या तलब की गई है।
अवैध कॉलोनियों में सुविधाएं न देने के निर्देश
अमरोहा शहर के आसपास बसाई जा रही अवैध कॉलोनियों पर अंकुश लगाए जाने के उद्देश्य से बिना मानचित्र पास कॉलोनियों में किसी भी तरह की सुविधाएं न देने के निर्देश दे रखे हैं, इसके बाद भी पालिका ने ले आउट निरस्त होने के बाद जोया रोड की इस अवैध कॉलोनी में सड़क का निर्माण करा दिया।