दहेज में मोटरसाइकिल न मिलने पर पति व अन्य ससुरालियों ने विवाहिता के साथ मारपीट की। मारपीट के दौरान देवर ने पेट में लात मार दी, जिसकी वजह से पीड़िता का गर्भपात हो गया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई को एसएसपी से गुहार लगाई है।
मुरादाबाद एसएसपी कार्यालय पहुंचकर पीड़िता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं पीड़िता का यह भी आरोप है कि उसका पति शादी के बाद से मोटरसाइकिल की डिमांड कर रहा है।
बता दें कि पीड़िता की शादी दिनांक 22.11.2023 को फैजान पुत्र शकील हसन नागफनी थाना क्षेत्र बाग गुलाब से हुई थी। आरोप है कि मेरे परिवार वालो ने अपनी हैसीयत के अनुसार दहेज में सब कुछ दिया था परन्तु शादी के बाद से ही मेरे ससुराल पक्ष के लोग मोटरसाइकिल डिमांड करने लगे।
पीड़िता का कहना है कि मेरे परिवार में मेरे माता पिता नहीं है सिर्फ एक भाई है जो मजदूरी करके घर का पालन पोषण करता है। मैं अपने ससुराल की मांग पूरी नहीं कर पाई तो उन्होंने मेरे साथ मारपीट शुरू कर दी।
पीड़िता का आरोप है में गर्भवती थीं तब मेरा मुंह बोला देवर जिसका नाम मुल्ला युसूफ है उसने मुझे पकड़कर बुरी तरह मेरे साथ मारपीट की और मेरे पेट में लात मारी जिससे मेरा गर्भ गिर गया। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पीड़िता ने अपने ससुराल पक्ष के लोगों के खिलाफ मुरादाबाद एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।