उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद सदर कोतवाली बाजार चौमुखापुल स्थित इमाम बारगाह मीर सआदत अली खां पिछले दो दिन से चर्चाओं में है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक खबर तेजी के साथ वायरल हो रही है जिसमें कहा गया है कि इमामबाड़ा प्रबंधन द्वारा रातों-रात इमामबाड़े का लेंटर डालकर अवैध निर्माण कर लिया गया है।
इस मामले में इमामबाड़े के मुतवल्ली सय्यद गुलरेज़ हैदर रिजवी ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया की जो खबरें सोशल मीडिया पर चल रही हैं वह पूरी तरह से गलत हैं। क्योंक प्रॉपर्टी तो पूरी बक्फ की है लेकिन, जहां लेंटर डालने की बात जो कही जा रही है वह जगह उनके अधीन नहीं आती है। वह इमामबाड़ा मीर सआदत अली खां के मुतावल्ली है और वहां पर भी इमामबाड़े की तामीर का काम चल रहा है जो नियमानुसार है।
इमामबाड़े के बाहर जो दुकाने हैं उनकी रसीद का पैसा ही इमामबाड़े की तामीर में लगाया जाता है कुछ लोग इमामबाड़ा का नाम लेकर उनको बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं।