मुरादाबाद। 10 मई को थाना नागफनी क्षेत्र के मोहल्ला नहारिया में गुरुवार देर रात्रि 21 वर्षीय सलाउद्दीन की गोली मारकर हुई हत्या का पुलिस ने खुलासा किया था। इस मामले में नामजद तीन आरोपितों में से दो आरोपित समीर और अहमद को गिरफ्तार कर लिया था। जबकि इस हत्याकांड में शामिल एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से फरार चल रहा था। आपको बता दें कि नागफनी थाना प्रभारी चमन सिंह ने अपनी टीम के साथ मिलकर वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। 21 वर्षीय सलाउद्दीन के हत्याकांड में शामिल था वांछित अभियुक्त। वांछित अभियुक्त असहाब पुत्र राहत अली को बांग्ला गांव चमारी घाट के पास से गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने असहाब के पास से दो कारतूस और 32 बोर का आला कत्ल तमंचा भी पुलिस ने बरामद किया है। आपको बता दें पकड़े गए वांछित अभियुक्त असहाब पुत्र राहत अली के विरुद्ध हत्या के प्रयास के कई मुकदमे भी नागफनी थाने में दर्ज हैं। दरअसल वांछित अभियुक्त नागफनी थाना क्षेत्र किसरौल का बताया जा रहा है। मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र कैपिटल रोड किंग पैलेस मैरिज हॉल में सलाउद्दीन वैवाहिक कार्यक्रम में गया था। रात्रि एक बजे के लगभग डीजे पर अपनी पसंद का गाना बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था।
इस दौरान शादी में शामिल होने आए थाना क्षेत्र के ही तहसील स्कूल बेलदरा निवासी युवक अहमद और सलाउद्दीन के बीच झगड़ा हो गया। सलाउद्दीन ने उसका मोबाइल छीन लिया था। फिर अहमद ने घर जाकर बताया कि मैरिज हॉल में उसके साथ मारपीट हुई है और मेरा मोबाइल ले लेकर तोड़ दिया गया है। अहमद अपने दो साथी समीर और असहाब के साथ वहां पहुंचा और सलाउद्दीन एवं उसके भाई से मारपीट शुरू कर दी थी। समीर और असहाब ने तमंचे से मैरिज हॉल में फायर किए थे। समीर के द्वारा किए गए फायर की गोली सलाउद्दीन के पेट में जा लगी थी।
सलाउद्दीन के गोली लगने पर परिजन जिला अस्पताल ले गए थे, जहां से डॉक्टरों ने रात में ही रेफर कर दिया था। फिर उसे कॉसमॉस ले गए वहां से भी उसे रेफर कर दिया गया। फिर उसे दिल्ली ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में जोया के पास सलाउद्दीन ने दम तोड़ दिया। मामले में सलाउद्दीन के परिजनों की तहरीर के आधार पर समीर, अहमद और असहाब के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। बता दें कि मुरादाबाद नागफनी प्रभारी चमन सिंह ने वांछित अभियुक्त को पड़कर बड़ी कामयाबी हासिल की है।