परिजनों ने हरिद्वार हाईवे पर शव रखकर किया हंगामा, हाईवे पर जाम से परेशान हुए राहगीर
अपर नगर आयुक्त के ड्राइवर की हत्या के मामले में पुलिस ने आखिरकार भाजपा पार्षद के बेटे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जबकि मृतक के परिजनों ने हरिद्वार हाईवे पर शव रखकर खूब हंगामा किया। बाद में पुलिस के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई के आश्वासन पर जाम खोला। जाम से हरिद्वार हाईवे पर राहगीर परेशान रहे।
आपको बता दें उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में अपर नगर आयुक्त के ड्राइवर अतुलेश कुमार की हत्या के मामले मे परिजनों ने शव को हरिद्वार मुरादाबाद रोड पर रखकर जाम लगाया है। आक्रोशित परिजन और नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सुबहान ने भाजपा पार्षद के बेटे और उसके साथियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई थी। पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर हत्या के मामले में आरोपियों के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
आपको बता दें पुलिस ने भाजपा पार्षद के बेटे अनुज शर्मा समेत संजीव शर्मा, कनिष्क शर्मा और 1 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि मृतक अतुलेश कुमार के परिजनों ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट गाली-गलौज जाति सूचक शब्द कहना और जहर देकर हत्या करने के आरोप लगाए थे। बता दें की बीती रात सिविल लाइंस थाना इलाके के नवीन नगर में आरोपियों द्वारा मृतक के घर में घुसकर घटना को अंजाम दिया था। पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर रोड से हटाया और जाम को खुलवाया।
नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने दी चेतावनी
नगर निगम कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मोहम्मद सुबहान ने आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर महानगर की सफाई व्यवस्था चौपट किए जाने की चेतावनी दी है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपर नगर आयुक्त के हत्यारोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किए जाने की मांग की है।