जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला कृषि विकास एवं सांस्कृतिक प्रदर्शनी अनुगूंज-2024 में मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रुपरेखा संबंधी बैठक आयोजित की गयी।
बैठक में प्रदर्शनी में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गयी, जिसमें उद्घाटन संबंधी, एक शाम बेटियों के नाम, सितारों का संगम, एक शाम उत्तराखण्ड के नाम, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन, नृत्य एवं नाट्य संध्या, भजन संध्या, जूनियर कलाकार नाइट, हरियाणवी नाइट, राजस्थानी नाइट, रामलीला, अल्ताफ रजा नाइट, भोजपुरी नाइट, पंजाबी नाइट सहित अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संबंध में चर्चा की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पूर्व की भांति इस वर्ष भी प्रदर्शनी में कार्यक्रमों का आयोजन उत्साहपूर्वक एवं हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न कराए जाये। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में स्थानीय कार्यक्रमों पर भी विशेष ध्यान दिया जाये। इसके साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यक्रमों में लागू आचार संहिता का उल्लंघन न होने पाये, इसका कड़ाई से अनुपालन किया जाये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चन्द्र, अपर जिलाधिकारी नगर ज्योति सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व सत्यम मिश्र, वीसी सचिव, पीडी डीआरडीए, जिला कृषि अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सहित प्रदर्शनी सदस्यगण उपस्थित रहे।