अतिक्रमण के नाम पर गरीबों का उत्पीड़न, बड़े शोरूम संचालकों पर मेहरबान नगर निगम

मुरादाबाद में लगातार नगर निगम प्रशासन अतिक्रमण और स्मार्ट सिटी के नाम पर बाबा का बुलडोजर चलाकर गरीबों पर शोषण करता हुआ देखा जा रहा है। जहां बुलडोजर चलाकर नगर निगम ने कई छोटी-छोटी दुकानो को तोड़कर गिरा दिया है लेकिन, मझोला क्षेत्र के दिल्ली रोड पर बड़े-बड़े शोरूम के बाहर सड़कों पर गाड़ियां को खड़ी कर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं शोरूम संचालक।

वीआईपी की सुरक्षा में बड़ी चूक हो रही या फिर कहीं लापरवाही दरअसल मुरादाबाद दिल्ली रोड पर बने सर्किट हाउस पर सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष,और कई विधायकों से साथ साथ बड़े-बड़े बीआईपी लोगो का आगमन अकसर लगा रहता है लेकिन, यहां स्मार्ट सिटी की सड़कों पर शोरूम संचालक गाड़ियों को सड़कों पर खड़ी कर अतिक्रमण को बढ़ावा दे रहे हैं।

कारों में पेट्रोल, डीजल और गैस किट भी लगी होती है अगर ऐसे में वीआईपी जैसे लोगों के आगमन पर बड़े-बड़े मारुति शोरूम के बाहर खड़ी कारों मैं अचानक आग लग जाती है या इनसे कोई बड़ी घटना घटित हो जाती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। लेकिन, नगर निगम का चाबुक तो अतिक्रमण के नाम पर सिर्फ गरीबों पर ही चल रहा है। अब देखना होगा कि कब तक इन बड़े शोरुम संचालकों के खिलाफ निगम प्रशासन कार्रवाई करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *