एमडीए की गगान नदी पर अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई जारी, फिर शुरू की पैमाइश

गागन नदी पर अवैध निर्माण के खिलाफ मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (MDA) की कार्रवाई जारी है। एमडीए की टीम ने मंगलवार को गागन नदी के रकबे की पैमाइश की गई। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण चिह्नांकन में सहयोग किया।

चीफ इंजीनियर पंकज पांडे ने बताया कि गागन नदी की भूमि पर अतिक्रमण कर अवैध कब्जों की लगातार शिकायतें मिल रही थीं। इसलिए अवैध करने वालों के खिलाफ विभाग की ओर से कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को तहसील से आई टीम की निगरानी में एमडीए की टीम द्वारा गागन नदी के दोनों तरफ फीता डालकर भूमि को नापा।

एमडीए उपाध्यक्ष शैलेश कुमार का कहना है कि प्राधिकरण मुरादाबाद के सुनियोजित विकास पर काम कर रहा है। जिसमें जनता से सहयोग की अपेक्षा की जा रही है। हम यही चाहते हैं कि हमारा यह शहर खूबसूरत शहर बने। इसके लिए लगातार प्रयास जारी हैं। सभी से अपील भी की जा रही है कि बिना लेआउट निर्माण न करें। अन्यथा जो लोग मानचित्र की अनदेखी करेंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *