Lok Sabha Election : कुंदरकी-बिलारी में जमकर बरसे वोट, 66 फीसदी वोटिंग

कड़ी धूप में कम नहीं हुआ उत्साह, शुरू के दो घंटे में 16.50 प्रतिशत लोगों ने डाला था वोट

Lok Sabha Election Sambhal संभल लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाले मुरादाबाद जिले की बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में कड़ी धूप में भी मतदाताओं ने उत्साह दिखाया। सुबह से लेकर शाम तक कुंदरकी और बिलारी में जमकर वोट बरसे। पहले दो घंटे में जहां 16.50 प्रतिशत वोट पड़े थे जो दिन में शाम छह बजे तक वोटिंग प्रतिशत 66.06 प्रतिशत तक पहुंच गया।

संभल लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी जियाउर रहमान बर्क कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वहीं भाजपा से परमेश्वर लाल सैनी और बसपा से पूर्व विधायक सौलत अली चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। मुरादाबाद जिले के बिलारी में 3,58,706 और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 3,92,233 मतदाता हैं। इन दोनों विधानसभाओं के 7,50,929 मतदाता संभल लोकसभा सीट के प्रत्याशियों के भाग्यविधाता हैं। तेज धूप में भी मतदाता अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का पालन करने में डटे रहे।

कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में बूथों पर लंबी कतार लगी रही। हालांकि दोपहर में लाइन थोड़ी कम हुई। लेकिन, तीन बजे के बाद लाइन में मतदाताओं की संख्या बढ़ गई। सुबह के पहले दो घंटे में 9 बजे तक 16.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो दोपहर 11 बजे 33.33 प्रतिशत पर पहुंच गया। 11 बजे तक कुंदरकी में 34.83 प्रतिशत और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में 31.70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में मिलाकर एक बजे तक 45.81 प्रतिशत मतदान हुआ है। कुंदरकी में 47.21 और बिलारी विधानसभा क्षेत्र के 44.27 प्रतिशत और तीन बजे तक 56.48 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकारी का प्रयोग किया। शाम तक यह आंकड़ा 66.06 प्रतिशत तक पहुंच गया। जिसमें कुंदरकी में 67.48 और बिलारी में 64.50 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डालकर प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में लॉक कर दी। 4 जून को मतगणना होगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *