सुबह 7 बजे से 9 बजे तक 16.50 प्रतिशत मतदाताओं ने किया मतदाधिकार का प्रयोग
संभल लोकसभा सीट के अन्तर्गत आने वाले मुरादाबाद जिले की बिलारी और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में सुबह 7-9 बजे तक 16.50 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया। पूर्वाह्न 11 बजे तक 33.33 प्रतिशत मतदाताओं ने वोट डाले। जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने मतदान केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
तेज धूप में भी मतदाता अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य का पालन करने में लगे हैं। कुंदरकी और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में बूथों पर लंबी कतार लगी है। सुबह के पहले दो घंटे में 9 बजे तक 16.50 प्रतिशत मतदान हुआ था। जो दोपहर 11 बजे 33.33 प्रतिशत पर पहुंच गया है। बिलारी में 3,58,706 और कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में 3,92,233 मतदाता हैं।
दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 7,50,929 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने में जुटे हैं। संभल सीट से सपा प्रत्याशी जियाउर रहमान बर्क कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र से विधायक हैं। वहीं भाजपा से परमेश्वर लाल सैनी चुनाव मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। 11 बजे तक कुंदरकी में 34.83 प्रतिशत और बिलारी विधानसभा क्षेत्र में 31.70 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।