कस्तूरबा विद्यालय में बच्चों से कराया जा रहा झाड़ू पोछा, टीसी न काटने भी आरोप

दो अभिभावकों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में बच्चियों से झाड़ू पोछा और सफाई कराने का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और एसएसपी से शिकायत की है। अभिभावकों ने कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की वार्डन पर छात्राओं की टीसी न काटने का भी आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।

मुरादाबाद खुशहालपुर गली नं. 4 बसन्त विहार निवासी बबीता कश्यप का आरोप है कि उन्होंने अपनी बेटी कार्तिका कश्यप का कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फैज गंज के कक्षा 6 एडमिशन कराया था। उन्होंने आरोप लगाया कि यहा हॉस्टल में बच्चों से साफ-सफाई कराई जाती है। रात में कोई अनजान व्यक्ति बच्चों को डराने का भी प्रयास कर रहा है। पीड़ित परिवार का आरोप हैं की लगभग 20 दिन पहले उन्होंने अपने बच्चों को पढ़ने के लिए कस्तूरबा गांधी गर्ल्स हॉस्टल में भेजा था। बबीता कश्यप ने बताया कि पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र में बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का प्रवेश कक्षा 6 में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय फैज गंज में कराया है। वह 22 अप्रैल को पारिवारिक काम से अपनी बेटी को घर ले आई।

आरोप है कि जब वह अपनी बेटी को वापस स्कूल छोड़ने आई तो बाहर से 4-5 लड़कियां स्कूल के अंदर आई। उन्होंने प्रधानाचार्य से पूछा तो उन्होंने कहा कि बच्चा यहां गेट के बाहर तक नहीं जाता है। जबकि बच्चियां उनके सामने बाहर से आई थीं। फिर वह 24 अप्रैल रविवार को अपनी बेटी से मिलने आई। उन्होंने बेटी से बातचीत की। इसमें बच्ची बहुत घबराई और सहमी हुई थी। बच्ची ने अच्छे से बात भी नहीं की। इसके बाद जब वह 30 अप्रैल को अपनी बेटी को लेकर घर पहुंची। तो बेटी ने बताया कि उसने 2 दिन से खाना नहीं खाया। बताया कि स्कूल में रात में कोई उसके बाल खींचकर डराता है। कोई बाल लटकाकर खिड़की पर बच्चों को डराता है। बच्चों से शौचालय की साफ सफाई और झाड़ू-पोछा कराते थे।

आरोप है कि स्कूल छोड़ने पर पैनाल्टी भी ली जा रही है। स्कूल से निकालने को कह रहे हैं तो कहते है कि आपके बच्चों की टीसी नहीं दी जाएगी। बबीता कश्यप और कोमल सिंह ने जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह व एसएसपी हेमराज मीना से मामले की जांच कराकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *