Bawaal Teaser : फिल्म बवाल का टीजर रिलीज, एक दूजे पर प्यार लुटाते नजर आए वरुण-जाह्नवी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्म बवाल का टीजर रिलीज हो गया है। नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘बवाल’ के टीजर में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की लव स्टोरी दिखाई गई है। एक- दूसरे को डेट करने की बीच दोनों अलग हो जाते हैं। कुछ दिन पहले ही बवाल का फर्स्ट पोस्टर रिलीज किया गया था, जिसमें जाह्नवी और वरुण के बीच की केमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आई थी। फिल्म ‘बवाल’ के टीज़र में अजय (वरुण धवन) और निशा (जान्हवी कपूर) के बीच प्यारे और उभरते रोमांस की झलक दिखाई देती है।

निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, बवाल एक ऐसी फिल्म है जिस पर मुझे बेहद नाज है, क्योंकि मेरे ख़्याल से यह फिल्म हमेशा मेरे लिए सबसे खास और यादगार प्रोजेक्ट्स में से एक रहेगी। हमें शुरू से ही इस बात का यकीन था कि ‘बवाल’ को दुनिया भर के दर्शकों की तारीफ मिलेगी और वे इस फिल्म का भरपूर आनंद लेंगे। जहां तक प्राइम वीडियो के साथ साझेदारी की बात है, तो ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर के जरिए हम दुनिया के हर कोने में दर्शकों तक पहुंच सकते हैं।

नितेश जैसे विजनरी के अलावा वरुण और जान्हवी जैसे बेहद होनहार कलाकारों के साथ काम करने से सचमुच एक प्रोड्यूसर का काम काफी आसान हो जाता है, क्योंकि इस फिल्म में हम सभी ने जो मेहनत की है, वह उम्मीद से बढ़कर है। 21 जुलाई को दर्शक एक ऐसी प्रेम कहानी देखेंगे जिसे सदियों तक याद रखा जाएगा। साजिद नाडियाडवाला निर्मित बवाल प्राइम वीडियो पर 21 जुलाई 2023 को रिलीज होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *