भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम का शाजहांपुर से इनोवा कार से दिल्ली जाते समय मुरादाबाद में एक्सीडेंट हो गया। मुरादाबाद बाईपास पर इनोवा कार में एक्सयूवी कार ने टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुए दुष्यंत गौतम को उपचार के लिए टीएमयू अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुरादाबाद में भाजपा के महापौर विनोद अग्रवाल के आवास पर वह रात्रि भोज में शामिल होने आ रहे थे। हादसे की सूचना मिलने पर विनोद अग्रवाल ने टीएमयू पहुंचकर घायल दुष्यंत गौतक का हालचाल जाना।
मुरादाबाद दिल्ली मार्ग बाईपास पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद दुष्यंत गौतम की इनोवा कार का एक्सीडेंट हो गया। इनोवा कार में एक्सयूवी कार ने टक्कर लगने से हादसा हुआ था। दुष्यंत गौतम को उचार के लिए टीएमयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया जहां उनकी स्थिति सामान्य है। दुष्यंत गौतक शाहजहांपुर से इनोवा कार से दिल्ली जा रहे थे और मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल के यहा रात्रि भोज का कार्यक्रम था। हादसे की वजह से उनके अंदुरुनी चोट आई हैं। उनका एक्सरे व अल्ट्रासाउंड किया गया है। डॉक्टरों ने उनके एक हफ्ते से 10 दिन का बेड रेस्ट बताया है।
राष्ट्रीय महामंत्री व राज्यसभा सांसद आज शाहजहांपुर के मिश्रीपुर में भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी अरुण कुमार सागर व ददरौल विधानसभा के उपचुनाव के समर्थन में अनुसूचित प्रबुद्व वर्ग सम्मेलन में शामिल होने के लिए गए थे। साथ ही शाहजहांपुर के जिला कार्यालय पर लोकसभा चुनाव प्रबंधन समिति में बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था। शाहजहांपुर से दिल्ली वापस जाते समय मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल के यहा रात्रि भोज के लिए रुकना था। मुरादाबाद पहुंचने की सूचना मिलने पर मुरादाबाद पाकबड़ा हाइवे जीरो पॉइंट पर विनोद अग्रवाल उनको लेने के लिए खड़े थे। तभी उनको हादसे की जानकारी मिली। उन्होंने तत्काल मुरादाबाद एसएसपी को इस हादसे की जानकारी दी और 108 पर कोल करके एम्बुलेंस को बुलाया। उसके बाद उनको टीएमयू मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया।