दूसरे चरण में अमरोहा में छिटपुट घटनाओं के बीच 64.55 फीसदी वोटिंग

गर्मी का दिखा असर, 2019 के लोकसभा चुनाव में हुआ था 71.05 प्रतिशत मतदान

Lok Sabha Election 2024 लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में अमरोहा लोकसभा सीट के लिए शुक्रवार को वोट डाले गए। छिटपुट घटनाओं के बीच इस सीट के लिए 64.55 प्रतिशत मतदान हुआ। हालांकि 2019 के लोकसभा चुनाव में 71.05 प्रतिशत मतदान हुआ था।

मतदान केंद्रों के बाहर सुबह सात बजे से ही मतदाताओं की कतार गई। 12 बजे तक जमकर वोट डाले गए। इसके बाद जुमे की नमाज और तेज धूप होने पर मतदान की रफ्तार धीमी हो गई। हालांकि दोपहर दो बजे के बाद मतदान की रफ्तार फिर बढ़ गई। फिर शाम छह बजे तक मतदाताओं की संख्या अधिक दिखी। जिले भर में कई मतदेय स्थलों पर ईवीएम खराब होने की शिकायतें मिलीं। इन्हें ठीक कराने में समय लगा, जबकि कई बूथों पर ईवीएम को बदलकर मतदान शुरू कराया गया।

गांव कांकर सराय के जूनियर हाईस्कूल में बनाए गए मतदान केंद्र के बूथ तीन पर मतदान शुरू होने ही ईवीएम धोखा दे गई। इससे करीब आधा घंटे तक मतदान प्रभावित हुआ। जीआईसी के बूथ संख्या 156 पर वोट डालने आई महिला का वोट पहले ही डला हुआ मिला। इस पर उसने हंगामा किया। महिला ने बताया कि जब वह वोट डालने के लिए गई तो कार्मिकों ने उसे वोट डालने से मना कर दिया। कहा कि उसका वोट पहले ही डल चुका है। वोट न डलने की सूचना पर प्रेक्षक ने अधिकारी बूथ पर भेज दिए। एसडीएम ने मामले की जांच की तो पता चला कि मतदाता सूची में कुछ कमी के कारण ऐसा हुआ। हालांकि बाद में महिला का वोट डलवा दिया गया।

कांग्रेस प्रत्याशी दानिश की पुलिसकर्मी से नोकझोंक हो गई। जेएस हिंदू कॉलेज में बने बूथ पर दानिश अली अपने समर्थकों के साथ पहुंचे और बूथ का निरीक्षण करने लगे। इस पर पुलिसकर्मी ने विरोध किया। कहा कि केवल प्रत्याशी ही बूथ का निरीक्षण कर सकता है और वह भी बिना मोबाइल के। मोबाइल के साथ बूथ पर जाने को लेकर दोनों में तीखी बहस हुई। हालांकि कुछ देर बाद मामला शांत हुआ।

जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार त्यागी ने बताया कि जिले में शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक किया गया था, उसका असर मतदान के दिन देखने को मिला। मतदाताओं ने बंपर वोटिंग की। दोनों चरणों में अमरोहा जिले में सबसे ज्यादा वोटिंग हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *