मुरादाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के सरदार नगर में उस समय हड़कंप मच गया जब कुछ लोगों ने बारातियों के साथ जमकर मारपीट कर दी। मारपीट में चार लोग घायल हो गए, जिन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
दरअसल बताया जा रहा है कि सरदार नगर के चंद्रपाल की दो बेटियों की बारात आई थी। चंद्रपाल बारातियो को खाना खिला रहे थे तभी गांव के मुरारी व अन्य कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर बरातियों को लाठी-डंडों से हमला कर घायल कर दिया। इस मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
बताया जा रहा है कि धर्मपाल के घर दो बेटियों की बारात आई थी। दूसरे रास्ते से बारात को निकाला जा रहा था लेकिन, खेत की तरफ से बारात निकालने को लेकर इसका विरोध गांव के मुरारी ने किया। जिसके बाद उसने अन्य लोगों के साथ मिलकर पीड़ित के घर में घुसकर मारपीट का डाली। जिसमें चार लोग घायल हो गए।
पीड़ित का आरोप है कि इसकी शिकायत उन्होंने भोजपुर पुलिस से की लेकिन, पुलिस ने उनकी शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की। फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पीड़ित परिवार ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर न्याय की गुहार लगाई है।