Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद के लोग उस समय हैरान रह गए जब बेड़ियों में जकड़ा एक युवक जिला मुख्यालय की ओर जाता हुआ लोगों को नजर आया। हाथ और पैरों में लोहे की बेड़ियां, हाथ में तिरंगा झंडा और एक हाथ में पोस्टर लिए इस युवक को जिस किसी ने भी देखा वह हैरान रह गया। वहीं युवक के शरीर पर क्रांतिकारियों के नाम भी गुदे हुए हैं, जिस किसी ने भी इस युवक को देखा वह सोच में पड़ गया कि आखिर माजरा क्या है?
बता दें की बेड़ियों में जकड़ा यह युवक शामली जनपद का रहने वाला विजय हिंदुस्तानी है। जो दो मार्च से भारत भ्रमण यात्रा पर निकला हुआ है। हर जनपद में पहुंचकर वहां के अधिकारियों के माध्यम से एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम विजय हिंदुस्तानी के द्वारा दिया जा रहा है। शहीद क्रांतिकारियों के समर्थन में शामली जनपद के रहने वाले विजय हिंदुस्तानी लोहे की जंजीरों में जकड़े हुए हाथ में तिरंगा लेकर और पोस्टर लेकर भारत भ्रमण यात्रा पर निकले हैं।
विजय हिंदुस्तानी ने बताया कि हमारी यह यात्रा भगत सिंह राजगुरु और सुखदेव के लिए 2 मार्च को शुरू हुई थी। राष्ट्रपति को संबोधित प्रथम ज्ञापन हमने शामली जनपद में डीएम साहब को दिया था। शुक्रवार को 21वां ज्ञापन हम यहां मुरादाबाद में दे रहे हैं। गुरुवार को यह ज्ञापन अमरोहा के अधिकारियों को दिया था। उससे पहले बिजनौर में भी ज्ञापन दिया था। हम सरकार से मांग करते हैं कि भारत मां के अमर सपूत महान क्रांतिकारी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सिंह को शहीद का दर्जा दिया जाए, क्योंकि आजादी के इतने वर्ष बीतने के बाद भी अभी तक इन्हें शहीद का दर्जा नहीं दिया गया है।