Amroha में नामांकन निरस्त होने पर फूट-फूट कर रोया उम्मीदवार

अमीचंद बोला- ऑटो चालकों से हो रही अवैध वसूली रोकने को लड़ना चाहता था चुनाव

L0k Sabha Election अमरोहा लोकसभा क्षेत्र में दूसरे चरण में वोटिंग होगी। चुनाव लड़ने को 21 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था। लेकिन, जब नामांकनपत्रों की जांच हुई तो निर्वाचन अधिकारी ने कमियों की वजह से 9 उम्मीदवारों के नामांकन निरस्त कर दिए। अब भाजपा के कंवर सिंह तंवर और गठबंधन प्रत्याशी दानिश अली समेत 12 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।

नामांकन पत्रों की जांच के बाद अमरोहा कलेक्ट्रेट में उस समय हंगामा हो गया, जब नामांकन कराने वाले ऑटो चालक अमीचंद का पर्चा निरस्त हो गया। हसनपुर क्षेत्र के गांव करनपुर माफी निवासी अमीचंद ने अपना निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन पत्र दाखिल किया था। शुक्रवार को नामांकन पत्रों की जांच हुई तो उसका पर्चा निरस्त कर दिया गया। ऑटो चालक के नामांकन पत्र में शामिल प्रस्तावक ने जांच के दौरान जो शपथ पत्र दिया था। इसमें उसे गुमराह कर नामांकन पत्र के शपथ पत्र में हस्ताक्षर कराए गए हैं। उसने खुद को प्रस्ताव बनाने की जानकारी से भी इनकार कर दिया। इसके बाद नामांकन पत्र को निरस्त कर दिया गया।

नामांकन पत्र निरस्त होने की जानकारी पर शनिवार दोपहर कलेक्ट्रेट पहुंच अमीचंद फूट-फूट कर रोने लगा। उसने कलेक्ट्रेट में ही आत्मदाह करने की चेतावनी दी। आरोप लगाया कि प्रतिद्वंदी प्रत्याशी ने उसका नामांकन पत्र निरस्त कराया है। उन्होंने बताया कि उनके क्षेत्र में ऑटो चालकों से अवैध वसूली होती है। वह चुनाव लड़कर इस वसूली को रोकना चाहते थे। कलेक्ट्रेट में हाई वोल्टेज हंगामा के बीच हड़काम मच गया। वहां तैनात पुलिसकर्मियों ने समझाकर अमीचंद को वापस भेजा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *