परिजनों ने युवक के ससुरालियों पर लगाया जहर देकर हत्या करने का आरोप
Moradabad, Sansar Today: मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक की जहर से मौत से गुस्साए परिजनों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। परिजनों ने युवक के ससुरालियों पर जहर देकर हत्या का आरोप लगाते हुए हाईवे पर शव रखकर जाम लगा दिया। हाईवे पर जाम से काफी देर तक अफरा-तफरी का माहौल रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया।
थाना मझोला क्षेत्र के लाइनपार सूर्य नगर निवासी मोहित ठाकुर क्रोकरी का काम करते हैं। उसकी ससुराल जनपद संभल के बहजोई में है। एक दिन पहले ही मोहित की पत्नी नाराज होकर मायके चली गई थी। जिसके बाद मोहित उसे बुलाने के लिए ससुराल गया था। इस बीच ससुराल में मोहित की जहर के सेवन से मौत हो गई। परिजनों ने गुरुवार की शाम दिल्ली रोड पर मानसरोवर कॉलोनी के गेट पर शव रखकर जाम लगा दिया। लगभग एक घंटे तक परिजन हंगामा करते रहे। जिससे दिल्ली रोड पर एक किलोमीटर लंबा जाम लग गया।
मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम खुलवाया। परिजनों का कहना है कि बुधवार को मोहित की पत्नी नाराज होकर अपने मायके चली गई थी। मोहित उसे बुलाने गया था। आरोप है कि वहां उसकी जहर देकर हत्या कर दी। सीओ सिविल लाइंस अर्पित कपूर ने बताया कि परिजनों को समझाकर जाम खुलवा दिया गया है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं मोहित की मौत से उसके परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों ने लिखित में शिकायत दर्ज करा कर कार्रवाई की मांग की है। मोहित की शादी को सात साल हो चुके हैं और उसके पांच साल का एक बेटा भी है।