पहले चरण में 19 अप्रैल को होगा मतदान, अब तक 25 लोगों ने खरीदे हैं नामांकन पत्र
Lok Sabha Election : मुरादाबाद लोकसभा सीट पर पहले चरण में 19 अप्रैल को मतदान होना है। लिहाजा जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह के बुधवार को अधिसूचना जारी करते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई।
गुरुवार को नामांकन प्रक्रिया का दूसरा दिन था। लेकिन, अब तक पहले दो दिनों में किसी ने भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया है। यहां तक भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी उम्मीदवार तक का चयन नहीं कर पाई। दोनों ही दल एक दूसरे के उम्मीदवार उतारे जाने का इंतजार कर रहे हैं।
पहले दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था। केवल 13 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे थे। जबकि गुरुवार को दूसरे दिन अपर जिलाधिकारी प्रशासन व उप जिला निर्वाचन अधिकारी गुलाब चंद ने बताया कि नामांकन पत्र दाखिल करने वाले सामान्य जाति के प्रत्याशियों के लिए जमानत राशि 25,000 रुपये है। जबकि आरक्षित वर्ग के प्रत्याशियों के लिए जमानत की राशि 12,500 रुपये चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित है। केंद्रीय निर्वाचन आयोग की गाइडलाइंस का पालन सभी उम्मीदवारों को करना है। 27 मार्च तक नामांकन निर्देशन पत्र दाखिल किए जा सकेंगे।