513.35 करोड़ रुपये की 112 परियोजनाओं का भी मुख्यमंत्री ने किया शिलान्यास-लोकार्पण
Moradabad, Manoj Kashyap: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोकसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले शनिवार को मंडल की जनता को होली का तोहफा दिया। मुरादाबाद में राजकीय विश्वविद्यालय की मुख्यमंत्री ने नींव रखी। इसके साथ ही 513.35 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं को सीएम ने शिलान्यास और लोकार्पण किया। इसके अलावा डॉ.भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड की सलामी ली।
मुख्यमंत्री शनिवार को सबसे पहले डॉ.भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी पहुंचे। यहां पिछले एक साल से प्रशिक्षण ले रहे दरोगाओं की पासिंग आउट परेड की सलामी ली। पासिंग आउट परेड के बाद यूपी पुलिस को 2764 दरोगा मिल गए। मुरादाबाद में पुलिस अकादमी के अलावा पीटीएस एवं पीटीसी में भी दरोगाओं को ट्रेनिंग की दी गई। पासिंग आउट परेड में 889 महिला दरोगा भी शामिल हुईं।
बुद्धि विहार में आयोजित जनसभा में मुख्यमंत्री ने जहां बहुप्रतीक्षित राजकीय विश्वविद्यालय का शिलान्यास मंडल की जनता को होली का तोहफा दिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने 513.35 करोड़ रुपये की 112 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जिले के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को जुटाने में लगे रहे। अभिभावकों को भी परेशानी हुई