रिश्वत के 5000 रुपये के साथ सिंचाई खंड के जिलेदार को एंटी करप्शन टीम ने दबोचा

Moradabad, Manoj Kashyap: एंटी करप्शन टीम की रिश्वतखोर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शुक्रवार को भी एंटी करप्शन टीम ने 5000 रुपये की रिश्वत के साथ सिंचाई खंड बिजनौर के जिलेदार को रंगेहाथ दबोच लिया। टीम ने ठाकुरद्वारा थाने में आरोपी जिलेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।

मूंढापांडे क्षेत्र के गांव भदासना निवासी विजयवीर सिंह सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग बिजनौर खंड की जिलेदारी प्रथम में जिलेदार हैं। शुक्रवार को एंटी करप्शन की टीम ने उन्हें 5,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगेहाथ दबोच लिया। शुक्रवार को भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद इकाई (एंटी करप्शन टीम) ने जिलेदार को तहसील ठाकुरद्वारा से गिरफ्तार किया है। यह जिलेदारी बिजनौर के सिंचाई खंड की है। जिसकी नहरों का संचालन तहसील ठाकुरद्वारा क्षेत्र में हो रहा है।

नोटिस निरस्त करने के नाम पर मांगे थे 10,000

आरोप है कि विजयवीर सिंह ने शिकायतकर्ता मासूम अली से रिश्वत की कुल धनराशि 10,000 रुपये में पहली किस्त के 5,000 रुपये लिए थे। शिकायतकर्ता को जिलेदार प्रथम ने नहर पर अवैध पुलिया बना लेने के संबंध में नोटिस जारी किया था। जिसे निरस्त करने की एवज में उसने रिश्वत मांगी थी। उधर, एंटी करप्शन इकाई के डिप्टी एसपी मोहम्मद फाजिल सिद्दीकी ने बताया कि आरोपी को बरेली स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन न्यायालय में पेश किया जाएगा। अब इस पूरे मामले की विवेचना एंटी करप्शन के इंस्पेक्टर मोहम्मद इश्तियाक को दी गई है। डिप्टी एसपी ने बताया कि विवेचना पूरी होने के बाद शासन के निर्देश पर विजयवीर सिंह के विरुद्ध आय से अधिक संपत्ति की भी जांच की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *