Moradabad, Manoj Kashyap: फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा (Jaya Prada) की मुश्किलें बढ़तीं जा रही हैं। मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट ने पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट यानी एनबीडब्ल्यू (Non Bailable Warrant) जारी किया है। गुरुवार को जयाप्रदा एमपी-एमएलए कोर्ट पहुंचीं और बयान दर्ज कराकर वापस लौट गईं।
जयाप्रदा पिछले काफी समय से बयान दर्ज कराने कोर्ट नहीं पहुंच रही थीं। बार-बार बुलाए जाने के बावजूद हाजिर नहीं होने पर अदालत ने एनबीडब्ल्यू जारी कर दिया। बता दें कि 2019 में मुरादाबाद के सपा सांसद डॉक्टर एसटी हसन ने सम्मान समारोह का आयोजन किया था।
आजम खान के लिए आयोजित सम्मान समारोह में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयप्रदा पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई थी। कार्यक्रम में बेटे अब्दुल्ला आजम समेत आजम खान भी शामिल हुए थे। जयप्रदा आज मुरादाबाद की एमपी एमएलए कोर्ट में पेश हुई और अपने बयान दर्ज करने के बाद घर वापस चली गई।