Moradabad,Manoj Kashyap: मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने बुधवार को मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर पुलिस प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए महायज्ञ किया।
मुरादाबाद कमिश्नर कार्यालय के सामने धरने पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ ने महायज्ञ और शंख बजाकर हनुमान चालीसा का पाठ किया। बजरंग दल कार्यकर्ताओं का आरोप है कि पुलिस प्रशासन ने गो रक्षकों को झूठे मुकदमे में फंसाया है जिस कारण वह धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं।
पिछले दिनों छजलैट में हुई घटना के प्रकरण में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का आरोप है की पुलिस ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को षड्यंत्र के तहत झूठा फंसाया है। हमारी मांग है हमारे कार्यकर्ताओं को जेल से रिहा किया जाए और जो दोषी हों उसको सजा दी जाए।
आपको बता दें कमिश्नर कार्यालय के सामने सड़क पर धरने पर बैठे बजरंग दल के कार्यकर्ताओ न शंख बजा कर हनुमान चालीसा का पाठ किया और भारत माता की जय के जयकारे लगाए। वहीं सूचना मिलने पर भारी पुलिस बल के साथ सीओ सिविल लाइंस मौके पर पहुंच गए।
सीओ ने धरने पर बैठे बजरंग दल कार्यकर्ताओं को आश्वासन देकर मनाने की कोशिश की। इस मौके पर गौरव भटनागर, अविनाश गुप्ता, जितेंद्र, राजकुमार, अमित गुप्ता, अक्षक मल्होत्रा, अश्वनी ठाकुर, रिंकल, अनिल कठेरिया, रोहित मदान, नवनीत आदि लोग मौजूद रहे।