Moradabad: मोदी ने हवाई अड्डे का लोकार्पण कर दी पीतल नगरी के विकास की गारंटी

मुरादाबाद में भदासना हवाई अड्डे का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया वर्चुअली लोकार्पण

Moradabad, Manoj Kashyap: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुरादाबाद में भदासना हवाई अड्डे का वर्चुअली लोकार्पण कर पीतल नगरी को विकास की गारंटी दी। प्रधानमंत्री ने कहा कि आज जिन शहरों को हवाई अड्डा टर्मिनल मिला है वह कभी पिछड़े शहरों में गिने जाते थे। लेकिन, अब पीतल नगरी के रूप में विख्यात मुरादाबाद को भी विकास की गति मिलेगी।

प्रधानमंत्री ने आजमगढ़, मुरादाबाद सहित पांच हवाई अड्डों का उत्तर प्रदेश में लोकार्पण किया। मोदी ने कहा कि भाजपा सरकार में हो रहे विकास से परिवारवादी सोच वाले दल बौखला गए हैं और मुझे गाली दे रहे हैं। लेकिन, अबकी बार 400 से अधिक सीटें जीतने से यूपी से यूपी ही नहीं देश से परिवारवाद पूरी तरह से साफ हो जाएगा।

हवाई चप्पल पहनकर चलने वाले भी कर सकेंगे हवाई यात्रा

आजमगढ़ में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजमगढ़ व मुरादाबाद सहित पांच हवाई अड्डों को लोकार्पण कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबित कर दिया कि अब हवाई चप्पल पहन कर चलने वाले भी हवाई यात्रा कर सकेंगे। प्रधानमंत्री ने आजमगढ़ में बटन दबाकर 34000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण किया। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मोदी जी का आभार व्यक्त किया।

मुरादाबाद के भदासना हवाई अड्डे पर मौजूद जिले के प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद, एमएलसी डॉ.हरि सिंह ढिल्लो, सतपाल सैनी, शहर विधायक रितेश गुप्ता व अन्य।

भदासना हवाई अड्डे पर बोले जितिन प्रसाद- विकास के सपनों को मिली उड़ान

मुरादाबाद में हवाई अड्डे के लोकार्पण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोक निर्माण विभाग के मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज मुरादाबाद के विकास के सपनों को उड़ान मिल गई है। यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व व विकास परक सकारात्मक सोच का परिणाम है। एक साथ पांच हवाई अड्डों के लोकार्पण से उत्तर प्रदेश देश का ग्रोथ इंजन बन गया है। 157 एकड़ भूमि पर यह हवाई अड्डा बना है।

अभी 100 यात्रियों को प्रतिदिन उड़ान की सुविधा

प्रभारी मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि पहले चरण में प्रतिदिन सौ यात्रियों के आने-जाने की सुविधा मिली है। दूसरे चरण में 1600 यात्रियों के आने जाने की सुविधाएं मिलेंगी। हवाई अड्डा मुरादाबाद सहित आसपास के जिलों के विकास के लिए गेमचेंजर साबित होगा। आने वाले समय में गोरखपुर, बेंगलुरू आदि शहरों की हवाई सेवा शुरू होगी।

आजमगढ़ में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते नरेंद्र मोदी व योगी आदित्यनाथ।

जनप्रतिनिधियों ने की मोदी-योगी की तारीफ

हवाई अड्डे लोकर्पण के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मोदी और योगी जमकर तारीफ की। जिला पंचायत अध्यक्ष डा. शेफाली सिंह ने कहा कि यह मुरादाबाद के लिए गौरव का पल है कि हमें हवाई अड्डा और विमान सेवा की सुविधा मिल रही है। रामपुर के विधायक आकाश सक्सेना ने कहा कि यह मुरादाबाद और रामपुर के लिए महत्वपूर्ण दिन है। विधान परिषद सदस्य डा. जयपाल सिंह व्यस्त ने कहा कि होली से पहले हवाई अड्डे का तोहफा मिला है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बधाई। विधान परिषद सदस्य डा. हरी सिंह ढिल्लो ने कहा कि आज हम इस उपहार के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताते हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *