Moradabad, Azar Ali: मुरादाबाद की गलियों में छोटे-छोटे कारखाने ध्वनि प्रदूषण एवं वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं। मुरादाबाद प्रशासन ने इन कारखानों को गलियों से बाहर शिफ्ट करने के आदेश भी दिए थे लेकिन, उसके बावजूद चोरी-छिपे अभी कई कारखाने गली-मोहल्लों में चलकर क्षेत्रवासियों को गंभीर बीमारियों की ओर धकेल रहे हैं।
सीधी सराय थाना गलशाहिद निवासी आसिफ ने जिलाधिकारी को एक शिकायत पत्र देकर अवगत कराया है कि उसके आसपड़ोस के लोग नियमों को ताक पर रखकर कारखाने का संचालन कर रहे हैं। कारखाने में पॉलिश का काम सुबह से शुरू होगर मध्य रात्रि तक चलता है। जिससे सारी गंदगी और धूल उनके मकान के साथ-साथ नालियों में आती है और वहीं मशीनों के शोर शराबे से ध्वनि प्रदूषण फैलता है।
मशीनों के चलने से निकलने वाले धुएं से जो जहरीले गैस निकलती हैं उनसे क्षेत्र के लोगों को सांस लेने में दिक्कत होती है। कई बार जब इसकी शिकायत उक्त लोगो से की गई तो उन्होंने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। मशीनों के चलने से मकान में कंपन जैसी स्थिति होती है जिससे कई मकानों में दरार भी पड़ चुकी है। कभी भी कोई बड़ा हादसा घटित हो सकता है। जिससे पड़ोस में रहने वाले लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।
वहीं इस मामले में पीड़ित शिकायतकर्ता आरिफ ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र देकर मांग की है कि क्षेत्र में चल रही इन अवैध भट्टी कारखाने पर लगाम लगाई जाए ताकि लोगों को स्वच्छ वातावरण में रहने का मौका मिले।