-
तीन बार मुरादाबाद और दो बार संभल लोकसभा क्षेत्र का किया प्रतिनिधित्व
-
वर्ष 1974, 1977, 1985 और 1989 में संभल विधानसभा क्षेत्र से चुने गए विधायक
Moradabad, Manoj Kashyap: 17वीं लोकसभा के सबसे उम्रदराज सांसद डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क का 94 वर्ष की आयु में मंगलवार की सुबह उपचार के दौरान निधन हो गया। मुरादाबाद में कांठ रोड स्थित अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली।
डॉ. बर्क ने यूं तो भारतीय क्रांति दल (बीकेडी) में शामिल होकर राजनीति में कदम रखा। बीकेडी के टिकट पर ही छठी विधानसभा के लिए वह संभल से पहली बार विधायक चुने गए। इसके बाद उन्होंने राजनीति में पीछे मुड़कर नहीं देखा। मौजूदा समय में भी वह संभल लोकसभा क्षेत्र से सांसद थे।
1977 के विधानसभा चुनाव में डॉ.बर्क जनता पार्टी के टिकट पर संभल विधानसभा क्षेत्र से दूसरी बार विधायक बने। 1985 के विधानसभा चुनाव में लोकदल ने उन्हें संभल विधानसभा क्षेत्र से चुनाव मैदान में उतारा। संभल की जनता ने तीसरी बार उन्हें जिताकर विधानसभा भेजा।
1989 में जनता दल से बने विधायक
वर्ष 1989 के विधानसभा चुनाव में फिर से उन्होंने जनता दल के टिकट पर चुनाव लड़ा और चौथी बार जीत हासिल कर विधायक बने। इसके बाद डॉ.शफीकुर्रहमान बर्क की सपा सुप्रीमों रहे स्व.मुलायम सिंह यादव से नजदीकियां बढ़ गई और वह सपा में कद्दावर नेता बनकर उभरे। जिसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।
1996 में पहली बार सांसद बने डॉ.बर्क
वर्ष 1996 में 11वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में समाजवादी पार्टी ने उन्हें मुरादाबाद से उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में वह जीत दर्ज कर पहली बार संसद पहुंचे। 1998 के लोकसभा चुनाव में भी सपा के सिंबल पर मुरादाबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद बने। वर्ष 2004 में 14वीं लोकसभा के लिए हुए आम चुनाव में सपा ने फिर से उन्हें मुरादाबाद से टिकट दिया। मुरादाबाद की जनता ने भी उन्हें निराश नहीं किया और तीसरी बार सांसद बनाकर संसद भेजा।
2009 में बसपा के टिकट पर बने संभल से सांसद
वर्ष 2009 में 15वीं लोकसभा के लिए हुए चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने डॉ.बर्क को संभल लोकसभा क्षेत्र से उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में जीत दर्ज कर वह चौथी बार संसद पहुंचे। 2014 के लोकसभा चुनाव में वह भाजपा प्रत्याशी सतपाल सिंह सैनी से चुनाव हार गए। 2019 के लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी ने डॉ. बर्क को उम्मीदवार बनाया। इस चुनाव में वह सबसे बड़े अंतर से जीत दर्ज कर 17वीं लोकसभा के सदस्य बने।
आगामी लोकसभा चुनाव को सपा से मिला था टिकट
इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव में सपा मुखिया अखिलेश यादव ने संभल लोकसभा क्षेत्र से सांसद बर्क को चुनाव मैदान में उतारा था। बीमारी की खबर सुनकर अखिलेश यादव बीती 21 फरवरी को उनसे मिलने कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल पहुंचे थे और चिकित्सकों से डॉ.बर्क के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा की थी।