सपा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में डा.बर्क को बनाया था उम्मीदवार
Moradabad, Manoj Kashyap: संभल के सांसद शाफिकुर्रहमान बर्क 94 वर्ष की आयु में का इंतकाल हो गया है। वह 4 बार विधायक तो 5 बार संसद तक पहुंचे हैं। हाल ही में 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए भी समाजवादी पार्टी ने इन्हें उम्मीदवार बनाया था।
सासंद बर्क पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। मुरादाबाद में कांठ रोड स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में उनकी पोती डा.राबिया की देखरेख में उनका इलाज चल रहा था।
17वीं लोकसभा में सबसे उम्रदराज सांसद थे डा.बर्क
गौरतलब है कि सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क सदन के सबसे बुजुर्ग नेताओं में से एक थे। इस बार 17वीं लोकसभा में वह सबसे उम्रदराज सांसद थे। वह 5 बार सांसद रह चुके हैं। जबकि चार बार विधायक भी रह चुके थे। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में सपा और बसपा ने गठबंधन किया था, इस दौरान उन्होंने यूपी की संभल सीट से सबसे बड़ी जीत हासिल की थी।
अपने विवादास्पद बयानों को लेकर हमेशा रहे सुर्खियों में
डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क यूपी की संभल लोकसभा सीट से सांसद थे। वह हमेशा खुलकर तमाम मुद्दों पर अपनी बात भी रखते थे। कई बार विवादास्पद बयानों को लेकर भी वह सुर्खियों में रहे। अधिकांश मुद्दों पर उनकी अलग राय होती थी, जिसे वो कहने में कभी गुरेज नहीं करते थे फिर चाहे वो देश से जुड़े मुद्दे हों या फिर उनकी अपनी पार्टी सपा से जुड़े ही विषय क्यों न हों?