संभल से सपा सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क का 94 वर्ष की उम्र में निधन
Moradabad, Manoj Kashyap: देश के सबसे उम्र दराज सांसद डॉक्टर सफीकुर रहमान बर्क का 94 वर्ष की आयु में निधन हो गया। मुरादाबाद के कांठ रोड स्थित सिद्ध अस्पताल में संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डा.बर्क ने आखिरी सांस ली।
आपको बता दे कि सांसद डॉक्टर शफीकुर्रहमान बर्क पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे और कांठ रोड स्थित सिद्ध हॉस्पिटल में उनकी पोती डा.राबियाकी देखरेख में उपचार चल रहा था।
मंगलवार की सुबह 9:00 बजे अचानक बिगड़ी तबीयत के बाद ली सांसद ने आखिरी सांस ली। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सपा मुखिया अखिलेश यादव ने सिद्ध हास्पिटल पहुंचकर बीमार संभल सांसद शफीकुर्रहमान बर्क का हाल चाल जाना था।
सपा सांसद की आकस्मिक निधन की सूचना पर सपा नेता एवं उनके शुभचिंतकों में शोक की लहर दौड़ गई है। परिवार के लोगों के साथ-साथ उनके शुभचिंतकों का भी अस्पताल पहुंचना शुरू हो गया है।