Moradabad, Manoj Kashyap: मुरादाबाद में धूमधाम के साथ संत शिरोमणि रविदास जी की शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बताया गया कि भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज यानि भावाधस द्वारा संत शिरोमणि के 647वे जन्मोत्सव पर संगठन द्वारा जीआईसी इंटर कॉलेज पहुंचकर शोभायात्रा का प्रमुख पदाधिकारी ने पटका एवं फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष आकाश पाल नें फीता काटकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया।शोभायात्रा ढोल नगाड़ो के साथ नगर के विभिन्न स्थानों में होते हुए बर्तन बाजार पहुंची जहां फूल माली समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया जिसमें पुष्पेंद्र श्रीमाली, अशोक माली, नरेश, राजकमल श्रीमाली, फूल कुमार, अंकित आदि लोग मौजूद रहे।
इसके अलावा कोतवाली पर अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद विशाल द्रविड़ व उनके पदाधिकारियों सहित संत शिरोमणि रविदास जी की शोभायात्रा का जोरदार स्वागत किया गया। वही गुरुहट्टी चौराहे पर भावाधस के राष्ट्रीय मुख्य संचालक लल्ला बाबू नें फूल मालाओं एवं अंगवस्त्र पहनाकर शोभायात्रा का भव्य स्वागत किया।इसके उपरांत शोभायात्रा गुलजारीमल धर्मशाला पहुंचने पर कमलेश्वर भगवान वाल्मीकि उत्सव कमेटी द्वारा शोभा यात्रा का हरिओम वाल्मीकि, राजपाल सिंह, विजेंद्र भार्गव, सोनू आदि नें प्रसाद वितरण कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि, पूर्व ब्लाक प्रमुख बृजमोहन सिंह जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश सागर , उपाध्यक्ष मांगू सिंह , मक्खन सिंह ,जीटी सिंह, आरडी सिंह, विनोद कुमार, राजू, निक्कू सागर, धर्मेंद्र मुल्तानी समाजसेवी, राजीव बौद्ध , विकास सागर, हन्नी, अतुल सागर, रोड गोल्ड श्री राम रूप सिंह, सुकन कुमार उत्तर रेलवे अविनाश, आदि लोग मौजूद रहे।