Moradabad, Manoj Kashyap: जनपद मुरादाबाद की बिलारी कोतवाली पुलिस को उस समय सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने 23 साल से डकैती व अन्य जनपदों में कई मुकदमों में फरार चल रहे 25000 हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है।
मुरादाबाद के सिविल लाइन स्थित पुलिस लाइन सभागार में एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि 2003 से डकैती के मुकदमा में फरार चल रहे इनामी बदमाश को शुक्रवार को बिलारी पुलिस ने एक अवैध तमंचे के साथ गिरफ्तार किया है और उसे जेल भेज दिया।