सड़क हादसे में रामपुर के फोटोग्राफर की मौत

मैनाठेर थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोमवार की सुबह हुआ हादसा, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

Moradabad, Manoj Kashyap: मैनाठेर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार रामपुर के फोटोग्राफर की मौत हो गई। जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि फोटोग्राफर की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

बताया जाता है कि रामपुर जिले के थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की श्याम कालोनी निवासी विशेष शर्मा (45 वर्ष) फोटोग्राफर हैं। वह शादी समारोह व अन्य कार्यक्रमों में फोटोग्राफी कर गुजर बसर कर रहे थे। रविवार को विशेष शर्मा ने पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह में अपनी टीम के लोगों को भेजा था।

सोमवार की सुबह लगभग पांच बजे विशेष शर्मा अपने साथी श्योराज यादव के साथ पाकबड़ा जा रहे थे। लेकिन, मैनाठेर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी। जिससे विशेष शर्मा और श्योराज यादव घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने विशेष शर्मा को देखते ही मृत घोषित कर दिया।

पुलिस की सूचना पर परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। दोपहर बाद पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। विशेष शर्मा की मौत से परिजनों का पत्नी, बेटे व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *