Moradabad, Manoj Kashyap: सोमवार को अयोध्या में प्रभु रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद देश ही नहीं वरन दुनिया भर में कार्यक्रम आयोजित किए गए। मुरादाबाद में भी महानगरवासियों ने श्रीराम प्राण प्रतिष्ठा को लेकर धूमधाम के साथ विविध कार्यक्रम आयोजित किए। छोटे-छोटे बच्चे भी इससे पीछे नहीं हटे।
छोटे-छोटे बच्चों ने बंग्ला गांव होली के मैदान से होते हुए विभिन्न मार्गों पर शोभायात्रा निकाली। जय श्रीराम के जयकारे लगाए। दरअसल छोटे-छोटे बच्चों ने बताया कि अयोध्या में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में इस शोभायात्रा को निकाला गया है।
आप देख सकते हैं कि छोटे-छोटे बच्चे हाथों में श्रीराम नाम के झंडे लेकर सड़कों पर निकले हैं और शोभायात्रा में शामिल हुए हैं। इस मौके पर लक्ष्य सैनी, माही सैनी, अंशु सैनी, अंश शर्मा, इशिका शर्मा, आयुष्य सैनी, लकी सैनी, प्रियांशु दिवाकर, आदित्य, अनुज शुक्ला, हंस आदि छोटे बच्चे शामिल रहे।